कोटद्वार में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से कोटद्वार क्षेत्र के मोटाढाक में आयोजित रोजगार मेले में श्रीनगर, लैंसडौन व कोटद्वार क्षेत्र के 1500 बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण करवाया। अलग-अलग क्षेत्रों से आए 35 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इन युवाओं का साक्षात्कार लिया।
शनिवार को इंटर कॉलेज मोटाढाक में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत व लैंसडौन विस के विधायक दलीप सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। काबीना मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।
मील का पत्थर साबित होंगे रोजगार मेले
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में साढ़े नौ लाख बेराजगारों ने सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण करवाया है व इन बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने में यह रोजगार मेले मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जिला स्तर पर उतारा है।
सेवायोजन निदेशालय के निदेशक जीवन सिंह ने बताया कि कोटद्वार में आयोजित रोजगार मेले में पहुंचे 35 कंपनियों के प्रतिनिधि साक्षात्कार के बाद बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चयनित करेंगे। कहा कि प्रशिक्षण के बाद चुने गए अभ्यर्थियों को शत-प्रतिशत रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि कोटद्वार के बाद हल्द्वानी में रोजगार मेले लगाया जाएगा।