नौ राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी, 961 उम्मीदवार की किस्मत आज EVM में होगी कैद
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान समाप्त हो गए हैं वही चुनावी अखाड़े की यह लड़ाई अब चौथे चरण तक पहुंच गई है। जिसके लिए आज नौ राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी है। वही सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बुथ पर लंबी कतार में खड़े हुए हैं। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटें शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर शामिल हैं। चौथे चरण में कुल 961 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 12.79 करोड़ मतदाता करेंगे।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में चारधाम यात्रा बस अड्डे में लगी भीषण आग, पांच बसे जलकर हुई राख
चौथे चरण में राजस्थान (13), पश्चिम बंगाल (8), ओडिशा (6), झारखंड (3), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (17) और बिहार (5) की सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी वोटिंग होगी, इस पर 23 अप्रैल को भी वोट डाले गए थे। इस सीट पर तीन चरण में मतदान कराया जा रहा है।