VIDEO : क्या गाजीपुर पुलिस ने किया आत्मदाह को मजबूर….!
गाजीपुर : आप जिसे पुलिस से उलझते हुए देख रहे है वो यूपी के गाजीपुर के रहने वाले राकेश राय है। राकेश कोई गुनहगार नहीं है बल्कि पुलिस ने इसे इसलिए पकड़ा हुआ है क्योंकि यह आत्मदाह करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकर आपको भी पुलिस वाले किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लग रहे होंगे। लेकिन आपको बता दे कि राकेश को आत्मदाह के लिए मजबूर करने के लिए भी यह पुलिसवाले और हमारा सिस्टम ही जिममेदार है…
ज़रूर पढ़ें : VIDEO : भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड के संगठन मंत्री बृजेश बनकोटी से खास मुलाकत …
गांव का प्रधान उनके नाम के शौच और योजनाओं का पैसा…
मामला गाजीपुर के देवकली ब्लाक के मांझा गांव का है। सरकार द्वारा भेजे गए आवास, शौचालय और सरकारी योजनाएं जब गांव तक नहीं पहुँची तो राकेश के भाई ने इसके लिए आवाज़ उठाई। उनका कहना था कि गांव का प्रधान उनके नाम के शौच और योजनाओं का पैसा खुद हजम कर जा रहा है।और उन्होने इसके खिलाफ अनशन शुरू कर दिया। चार दिन बाद जब गांव के प्रधान तक यह बात पँहुची की उसके खिलाफ कोई आवाज़ उठा रहा है तो प्रधान जी ने पुलिस पर दबाव बनाकर राकेश के खिलाफ कार्रवाही करने को कहा और अपने काम के प्रति कर्मठ पुलिसवाले भी डी.एम. साहब से पर्मीशन लेकर राकेश को लेकर थाने ले गए।
आस-पड़ोस से पूछा गया तो पता चला कि…
वहीं पुलिस ने राकेश के पास से कट्टा बरामद करने की बात कहते हुए राकेश के पूर्व अपराधिक मामले होने का दावा किया। इस पर जब राकेश के आस-पड़ोस से पूछा गया तो पता चला कि राकेश का परिवार साधारण परिवार था और राकेश के खिलाफ कोई अपराधिक इतिहास नहीं है।