उत्तरकाशी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा टैंपो ट्रेवलर,9 की मौत,5 घायल…
उत्तरकाशी: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन कोई ना कोई हादसे की घटना सामने आ ही जाती है। इन हादसोें से अभी तक ना जाने कितने लोगों की जाने चली गई है। और ना जाने अभी तक कितने लोग घायल है। ऐसा ही एक हादसा उत्तरकाशी में उस समय हुआ जब गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे राजकोट गुजरात और पुणे महाराष्ट्र के यात्रियों का टैंपो ट्रैवलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। उसमें सवार आठ तीर्थयात्रियों और चालक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया है।
हादसा शुक्रवार शाम उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 43 किलोमीटर दूर गंगोत्री हाईवे पर सुनगर के पास हुआ। गहरी खाई और बारिश की वजह से रेस्क्यू में खासी परेशानी हुई। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान रेस्क्यू कार्य में मददगार बने। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां हाईवे से डामरीकरण उखड़ा हुआ है तथा सड़क पर छोटे-छोटे गड््ढे भी हैं। आशंका जताई जा रही है कि गड््ढों से बचने के फेर में चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा होगा। तकनीकी जांच के बाद ही असल कारण का पता चल पाएगा।