उत्तराखंड : 18 अक्टूबर को तय होगी बीजेपी की प्रत्याशी सूची, इन्हें सौंपी गयी निगमों कि कमान…

उत्तराखंड

देहरादून : विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल कर सत्ताधारी बीजेपी ने अब निकाय चुनाव में भी ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने को कमर कस ली है। बीजेपी नगर निगमों, पालिकाओं और परिषदों के चुनाव के लिए 18 अक्तूबर को मेयर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के प्रत्याशी तय करेगी।

ज़रूर पढ़ें : रुड़की : एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार, बहू को अकेला देख हैवान बने ससुर और देवर

पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं की चुनाव समिति का गठन…

पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं की चुनाव समिति का गठन कर गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई है। आपको बता दे कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रत्याशी चयन के लिए चुनाव समिति का गठन कर दिया है। इसके अलावा सातों निगमों के लिए कैबिनेट मंत्रियों और पदाधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।

बैठक 18 अक्टूबर को शाम 5 बजे…

चुनाव समिति की प्रस्तावित बैठक में निगमों, पालिकाओं और परिषदों के मेयर और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तय होंगे। यह बैठक 18 अक्टूबर को शाम 5 बजे होगी। बैठक मे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहेगें।