मुनस्यारी में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया, भारी बर्फबारी से फंस गए थे पर्यटक
मुनस्यारी: पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी मे फंसे पर्यटकों और पोर्टर को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बता दे कि बीते रोज मुनस्यारी के भैंसियाताल में ज्यादा बर्फबारी होने के कारण 11 लोग फंस गए थे, जिनमे से 4 हालात गंभीर बतायी जा रही थी। वही कल बुधवार की सुबह फंसे हुए सभी 11 लोगों को मुनस्यारी से सुरक्षित निकाल लिया गया है। टीम सभी 11 लोगों को बर्फीले रास्ते से लेकर सुबह मुनस्यारी पहुंच गई। सभी लोगों का स्वास्थ केंद्र में स्वास्थ परीक्षण कराया गया, जिसमें सभी लोग फिट पाए गए। स्वास्थ परीक्षण के बाद पर्यटकों को उनके गतंव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 48 घंटे में कहीं भारी बारिश तो कहीं बर्फबारी के आसार
दिल्ली, हल्द्वानी, देहरादून, पश्चिम बंगाल के पर्यटकों का एक दल बागेश्वर से ट्रैकिंग कतरे हुए मुनस्यारी के लिए रवाना हुआ। मुनस्यारी के खलियाटॉप से चार किलोमीटर दूर भैंसियाताल नामक स्थान पर दल के सदस्य मार्ग भटक जाने से फंस गए। सूचना मिलने पर रात में ही आइटीबीपी, राजस्व विभाग, पुलिस और मोनाल संस्था की टीम ने अभियान शुरू किया। टीम ने ऊंचाई पर पहुंचकर टार्च की रोशनी जंगल में फेंकी तो जंगल से भी रोशनी का संकेत मिला। जिस पर सर्च टीम मौके पर पहुंच गई।