बरेली में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,2 घायल
बरेली: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है,आए दिन हो रहे इन हादसों से ना जानें अभी तक कितने लोगों की जानें चली गई है और ना जाने कितने लोग घायल हो गए है। वही उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए एक और हादसे ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली है। जबिक दो लोग गंभीर रूप से घायल है।
यह भी पढ़ें: कटनी: गर्भवती महिला ने फाँसी के फंदे में दिया बच्चे को जन्म..
बता दें कि बरेली के बहेडी के बाइपास पर सुबह साढ़े चार बजे एक कार और कैंटर गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मरने वाले उत्तराखंड के किच्छा के हैं। बताया जा रहा है कि मरने वाले एक ही परिवार के हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।