![कहीं भतीजा हार ना जाए, इसलिए ममता दीदी ने नहीं दी रैली की अनुमति: अमित शाह](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2019/05/amit-shan-and-mamta-banerjee-1533052634.jpg)
कहीं भतीजा हार ना जाए, इसलिए ममता दीदी ने नहीं दी रैली की अनुमति: अमित शाह
जॉयनगर: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली को अनुमति ने मिलने की वजह से अब दोनों पार्टियों में जुबानी जंग फिर से शुरू हो गई गई। इसी बीच अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जुबानी तीर चलाया है। उन्होनें कहा कि ममता दीदी उन्हे भले ही रैली करने से रोक सकती है लेकिन वह भाजपा की विजय यात्रा को नहीं रोक पाएंगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज जॉयनगर लोकसभा सीट के कैनिंंग क्षेत्र में एक विशाल रैली को संबोधित कर रहे है।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर अमित शाह के रास्ते में आई ममता, हेलिकॉप्टर लैंडिंग को नहीं दी इजाजत
इस दौरान उन्होने ममता को चुनौती देते हुए कहा कि यदि को प्रदेश में जय श्री राम’ का उद्घोष करता है तो ममता दीदी नाराज हो जाती है। आज में ममता के राज्य में आकर जय श्री राम बोल रहा हूं अगर हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओं। बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की आज पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां थी। जाधवपुर में रैली को अनुमति ना मिलने पर नाराज बीजेपी ने ममता दीदी पर जमकर हमला किया। उन्होने अनुमति ना मिलने पर बोलते हुए कहा कि जाधवपुर लोकसभा सीट ममता दीदी के भतीजे की है,इसलिए उन्होने मुझे यहां रैली की अनुमति नहीं दी। बोलने दो या न बोलने दो, बंगाल की जनता तय कर बैठी है लोकसभा चुनाव में टीएमसी को हराकर रहना है।’