मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश..
देहरादून: उत्तराखंड में कुछ दिन लोगों को बारिश से जहां राहत मिल रही थी तो वही अब फिर से बारिश ने अपना कहर बरपना शुरू कर दिया है। आपको बता दे कि मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अनुसार शनिवार को गढ़वाल मंडल में भारी बारिश हो सकती है। वहीं रविवार और सोमवार को छह जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
आपको बता दे कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात का दौर जारी रहा तो निचले इलाकों में बारिश हो रही है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है।
यह भी पढ़े: शहीद विकास गुरंग के बोर्ड को कीचड़ से पोतने वाला शख्स आया पुलिस की गिरफ्त में..
जिससे अब पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की सी ठंड शुरू हो गई है। शुक्रवार को दोपहर बाद प्रदेश के कई इलाकों में घने बादल छा गए। चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में तेज बौछारें पड़ीं। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में ऊंची चोटियों के साथ ही कुमाऊं की पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, नंदा देवी और नंदा कोट शिखरों पर भी हिमपात हो रहा है।