पिछले 25 सालों से लगातार घट रही इस महिला की लम्बाई….!
बचपन से हम सब यहीं सुनते और देखते आए है कि उम्र के साथ-साथ लम्बाई भी बढ़ती है। लेकिन आपने अभी तक ये नहीं सुना और देखा होगा कि उम्र के साथ लम्बाई घटती जा रही है। पढ़ने में कुछ अजीब सा लगा है लेकिन ये सच है, एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है। जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ रही है वैसे-वैसे उसकी लम्बाई घटती जा रही है। दरअसल, आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे है उसका शरीर पिछले 25 सालों से लगातर घट रहा है ।
कानपुर की रहने वाली शांति देवी है जोकि आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। आप जानकर हैरान रह जायेंगे कि 25 साल पहले शांति देवी की लंबाई सवा पांच फीट थी जो कि अब मात्र 2 फीट रह गई है। दरअसल,25 साल पहले शांति देवी के घर के बाहर छप्पर बांधा जा रहा था तभी अचानक छप्पर की एक धन्नी सरक गई और पूरा छप्पर शांति देवी के ऊपर गिर गया । जिसके बाद शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
इलाज के बाद शांति देवी ठीक तो हो गई लेकिन हादसे के 3 माह बाद उसकी हड्डियों में दर्द होने लगा और उसके बाद से ही उसका कद धीरे- धीरे घटने लगा। चार महीने में आधा फीट तक लंबाई कम हो गई ।