![बस चलाते हुए चालक को पड़ा हार्ट अटैक, लेकिन मौत से पहले बचा गया 30 यात्रियों की जान](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2019/05/14_05_2019-busdne_19221979_203220728.jpg)
बस चलाते हुए चालक को पड़ा हार्ट अटैक, लेकिन मौत से पहले बचा गया 30 यात्रियों की जान
उत्तरकाशी: आजकल की इस मतलबी दुनिया में हर किसी को दूसरों से पहले अपनी जान बचाने की लगी होती है। लेकिन उत्तरकाशी में एक बस ड्राइवर ने अपनी जान की परवा किए बिना बस में बैठे 30 यात्रियों की जान बचाई। दरअसल, पूरा मामला उत्तरकारी का है। जहां गंगोत्री धाम में दर्शन कराने के बाद उत्तरकाशी लौट रही बस के चालक की भटवाड़ी के पास अचानक तबीयत बिगड़ गई। बस ड्राइवर ने अपनी जान की परवा किए बिना बस को साइड में लगा दिया। तबियत ज्यादा खराब होने पर बस में बैठे यात्रियों ने चालक को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर के आखिरी समय में ले लिए गए इस फैसले ने बस में बैठे 30 यात्रियों को नया जीवन दे दिया।
यह भी पढ़ें: मायावती का भाजपा पर हमला, कहा- दलितों को गुमराह कर रही है मोदी सरकार
बता दें कि मंगलवार की शाम सूरत(गुजरात) के 30 यात्रियों को लेकर एक बस गंगोत्री से उत्तरकाशी लौट रही थी। उत्तरकाशी से 28 किलोमीटर पहले भटवाड़ी में बस चालक भरत सिंह पंवार (43 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह पंवार निवासी सुभाष वनकोटी ऋषिकेश की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद यात्रियों ने उस नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली- एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश की बौछारों के साथ शुरू हुई सुबह