पिथौरागढ़ में बर्फबारी ने तोड़ा 15 सालों का रिकॉर्ड, जनजीवन बुरी तरह हुआ प्रभावित

पिथौरागढ़ में बर्फबारी ने तोड़ा 15 सालों का रिकॉर्ड, जनजीवन बुरी तरह हुआ प्रभावित

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी अब लोगों के लिए मुसीबत बनती ही जा रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से अब आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। वही इसी के साथ बर्फबारी के कारण पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में भी पिछले कई दिनों में आम जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मुनस्यारी से सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे लोगो को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर एक और हमला, इस बार लाठी-डंडों से की धुनाई

भारी बर्फबारी के कारण जहां सड़क मार्ग पुरी तरह से बंद पड़ा हुआ है तो वही इसी के साथ बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह से ठप हो रखी है। वही इस बार मुनस्यारी में 15 सालों के बाद रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई है। लगातार हो रही इस बर्फबारी ने आम लोगों के लिए कई परेशानियां खड़ी कर दी हैं। वही इसी के साथ मुनस्यारी समेत कई जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। जिससे ऊंची-ऊंची चोटियों ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग करीब 10 किलोमीटर तक बंद पड़ा। जिस कारण मुनस्यारी से पिथौरागढ़ मुख्यालय आने-जाने वाले पर्यटक और यात्री मार्ग में फंसे हुए हैं। जिससे यात्रियों तथा वहां के आम जन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।