रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अमित शाह और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी के दर्शन किए। इससे पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह और अमित शाह ने प्रकाश मुनि के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।
ज़रूर पढ़ें : प्रदेश के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों को इसका लाभ : सीएम शिवराज
प्रकाश मुनि ने कहा अमित शाह और रमन सिंह संपर्क और समर्थन के लिए आए थे। प्रकाश मुनि ने कहा है कि मेरा आशीर्वाद सबके लिए है, जनता अपने विवेक के अनुसार वोट करेगी। उन्होंने कहा कि संतों के सानिध्य में राजनेताओं के आने में कोई बुराई नहीं। भारत में राजा महाराजा के दौर से ही संतों के पास जाने की परंपरा रही है। अमित शाह छत्तीसगढ़ सरकार की अटल विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। विकास यात्रा के द्वितीय चरण को सरकार ने ‘अटल विकास यात्रा’ नाम दिया है। यह यात्रा 5 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगी।
आज छत्तीसगढ़ पधारे @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah जी का प्रदेश की पावन धरा पर स्वागत किया। आज वे डोंगरगढ़, @RajnandgaonDist में प्रदेशव्यापी #AtalVikasYatra का शुभारंभ करेंगे जो नवा छत्तीसगढ़ निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी। pic.twitter.com/pcODEkOHia
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 5, 2018
चर्चा यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने के अंदर छत्तीसगढ़ का दोबारा दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विकास यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा का प्रमुख लक्ष्य राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाना और नवा छत्तीसगढ़ 2025 के दृष्टिपत्र में जनता के विचारों को शामिल करना है। इसके साथ ही प्रदेश के कोने-कोने तक जाकर सरकार के काम-काज का लेखा-जोखा जनता के सामने रखना।
आज @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah जी के साथ माँ बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना कर डोंगरगढ़, @RajnandgaonDist से #AtalVikasYatra की शुरुआत की। यह यात्रा जनता के विश्वास और विकास के नित नये आयाम तय करते छत्तीसगढ़ की यात्रा है। pic.twitter.com/WbWGjUNWZV
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 5, 2018