सलमान की फिल्म ‘भारत’ की कमाई पर लगा ब्रेक, अभी तक कमाए सिर्फ इतने करोड़
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म भारत को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं ,लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि सलमान खान की फिल्म अभी भी 200 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। फिल्म की कमाई मे तेजी से गिरावट आ रही है। सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन में सिर्फ 5 करोड़ तक की ही कमाई कर पाई।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी से मिलने के मूड में नहीं बंगाल के डॉक्टर, अब बातचीत के लिए रखी ये शर्त
जिस तरह से शुरुआती दौर में फिल्म ने तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी,लेकिन 10 दिनों में ही इसकी कमाई पर रोक लग गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म ने 10 दिन में करीब 185 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ‘भारत’ अभी तक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू सकी है। भारत ने अपने पहले हफ्ते में 179.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई बहुत बढ़िया नहीं हुई।