ऋषिकेश: ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम रावत से मुलाकात की। इस मुलाकात में प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। और इसके साथ ही उन्होने सीएम को विधानसभा क्षेत्र की सारी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं सीएम ने ऋषिकेश क्षेत्र के विकास के लिए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम को अगवत कराते हुए कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में बड़ी संख्या में छात्रों के प्रवेश पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय (ऑटोनॉमस) में ना होने के कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर के लिए भूमि की चयन प्रक्रिया पूरी होने तक ऋषिकेश में छात्रों छात्राओं को उच्च शिक्षा में प्रवेश एवं कक्षाएं संचालित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की बात कही।
इसके साथ ही अग्रवाल ने गौहरी माफी क्षेत्र में बाढ़ के प्रकोप को कम करने के लिए दीर्घकालीन योजना के तहत सुरक्षा की विस्तृत कार्य योजना स्वीकृत कराने की बात कही। उन्होंने इसके अलावा सीएम को बताया कि रायवाला साहब नगर, खांडगाव, गोहरी माफी एवं छिद्दरवाला आदि क्षेत्रों में बाघ के आतंक से निजात पाने के लिए भी व्यापक इंतजाम किए जाए, इसके अलावा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टिहरी विस्थापितों पशुलोक को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग की।