प्रदेश में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश और ओलवृष्टि के आसार
देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता हैं। मौसम के करवट बदलने से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आज शाम से अगले 48 घंटों के दौरान हल्की बारिश होने की आशंका के आसार है तो वही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: यूपी में 5 बजे तक 53.23 फीसदी में हुआ मतदान, अभी भी पोलिंग बूथ के बाहर कतार में खड़े मतदाता
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार शाम से अगले 48 घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश के साथ ही ओले गिरने का भी अनुमान है।
इन इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती है। वहीं, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बादल छाये रहने के आसार हैं।