अयोध्या में पीएम मोदी पर जमकर बरसी प्रियंका,कहा- मोदी बिरयानी खाने गए थे पाकिस्तान
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में जहां सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए चुनावी अखाड़े में पूरी तरह से कूद गई है तो वही इसी बीच पार्टी के नेताओं का एक दूसरे पर तंज कसने का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस की महासचीव प्रिंयका गांधी शुक्रवार को अपने अयोध्या दौरे पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर जमकर बरसी। इस दौरान उन्होने पड़ोसी देश पाकिस्तान की हरकत को भी एक बड़ा मुद्दा बनाकर पीएण मोदी पर ताने मारे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर की गई बयानबाजी के बहाने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं पर पाकिस्तान का पक्ष लेने का आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद विपक्षी पार्टियां हर आरोपों पर पलटवार कर रही है। वही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी ने भी अब पीएम मोदी पर जमकर पलटवार किया।
यह भी पढ़ें: सपा-बसपा के गठबंधन के बाद मायावती के साथ मंच साझा करेंगे मुलायम, इस दिन होगी संयुक्त रैली
शुक्रवार को अपने अयोध्या दौरे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीएम मोदी पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा, ”वो (पीएम मोदी) पाकिस्तान बिरयानी खाने गए थे।” प्रियंका ने इस सवाल पर जवाब दिया कि बीजेपी कह रही है कि अगर कांग्रेस जीतती है तो पाकिस्तान में खुशी होगी। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर 2015 में अचानक पाकिस्तान गए थे। उन्होंने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की थी।