ध्यान दें! इस दस्तावेज के बिना नहीं बनेगा आपका आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड
देहरादून: अटल आयुष्मान योजना के तहत अगर आपको भी मुफ्त में इलाज करने के लिए अपना गोल्डन कार्ड बनवाना तो इस एक बात का जरूर ध्यान दें, नही तो कार्ड बनवाने में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। दरअसल, अटल आयुष्मान योजना के लिए कोटद्वार में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन दस्तावेजों में कमी होने के कारण कुछ लोगों के लिए इस प्रक्रिया पर रोक लग गई है। बता दें कि बिना राशन कार्ड वाले लोगों के गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, जिससे लोगों को कार्ड बनाने के लिए भटकना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: विक्की कौशल की फिल्म ‘URI’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल, कमाई में ‘सिंबा’ को छोड़ा पीछे
सरकार की ओर से निर्धन असहाय लोगों के लिए अंत्योदय राशन कार्ड, 15 हजार रुपये की मासिक आय वालों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड और पांच लाख रुपये से कम सालाना आय के लिए राज्य खाद्य योजना के राशन कार्ड बनाए गए हैं। पांच लाख रुपये से अधिक आय वालों के लिए राशन कार्ड बनाने का प्रावधान नहीं किया गया है। ऐसे में कोटद्वार और निकटवर्ती क्षेत्रों के पांच लाख से अधिक आय वाले बिना कार्ड धारकों के अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। लोग कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), बेस अस्पताल और खाद्य आपूर्ति विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनके कार्ड किस प्रकार बनेंगे, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।