अब अवकाश के दिन भी तहसीलों में होगा काम, जानिए क्या है इसके पीछे वजह

अब अवकाश के दिन भी तहसीलों में होगा काम, जानिए क्या है इसके पीछे वजह

देहरादून: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब किसानों तक जल्द की इसका लाभ पहुंचाने के लिए अब तहसीलों में शनिवार और रविवार को भी कामकाम होगा। इसके लिए राजधानी के डीएम एसए मुरूग्रेशन ने सभी उपजिलाधिकारियों को आदेश जारी किया है। जिसके तहत अब जल्द दी किसान इस योजना से लाभानुवत होंगें। दोनों दिन खासतौर पर लाभार्थी किसानों को खसरा व खतौनी की नकल मुहैया करायी जाएगी।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बर्फबारी ने तोड़ा 15 सालों का रिकॉर्ड, जनजीवन बुरी तरह हुआ प्रभावित

बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। योजना के तहत दो हेक्टेयर जोत वाले किसानों को छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करायी जानी है। योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को खसरा, खतौनी की नकल लेकर 14 फरवरी तक जमा करानी होगी।इसके अलावा विभागीय नोडल अधिकारी किसान का नाम, पता, पिता का नाम, उम्र, ग्राम सभा, ब्लॉक, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड सूचनाएं जुटा रहे हैं।केंद्र व राज्य सरकार का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले योजना की पहली किस्त किसानों के खातों में डाल दी जाए। इसी के चलते जिला प्रशासन को योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।