अब हल्द्वानी शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगेगा अंकुश,चारों ओर लगे शहर में CCTV कैमरे..
कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी मेंं लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने कुछ नए कदम उठाए है। आपको बता दे कि अापराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अब हल्द्वानी शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। ताकि कुछ हद तक लगातार हो रही इन अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लग सके। और लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।
हल्द्वानी की आबादी लगभग 3 लाख के आसपास है और शहर में कई जगह ऐसी हैं जहां हमेशा भीड़-भाड़ रहती है। ऐसा में इन स्थानों पर भी सुरक्षा का होना बहुत ज्यादा जरूरी है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि, हल्द्वानी में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पहले 30 सीसीटीवी और कंट्रोल रूम को लगाया गया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 5 कैमरों को और लगवा दिया गया है जिससे अब CCTV की कुल संख्या 35 हो गई है।
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़: एक बार फिर दिखी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, गर्भवती ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म..
वहीं, पूरे शहर में सीसीटीवी लगाने के लिए विधायक की तरफ से 25 लाख का इस्टीमेट दिया गया है। 30 कैमरों को लगाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा ट्रैफिक निधि में भी कुछ कैमरों को प्रोविजन हुआ है जिसके तहत 19 कैमरे लगाएं जाएंगे। इसके साथ ही मुखानी क्षेत्र में भी 20 कैमरों को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि, हल्द्वानी में कुल 70 कैमरों को लगाया जाएगा।