नैनीताल : स्कूलों में कम से कम 2 एंटी ड्रग्स कम्युनिटी का गठन किया जाएगा : जन्मेजय खंडूरी
नैनीताल : बुधवार को जन्मेजय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की अध्यक्षता में बहुउदेदशीय भवन हल्द्वानी में स्कूल प्रबंधन, पेरेन्ट्स एसोसियेशन मेबर, सीनियर सिटीजन हल्द्वानी, नशा मुक्ति संस्थान के संचालक एवं थानों में गठित A.D.T.F. के साथ युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवत्ति को देखते हुये नशे के प्रति जागरूक करने के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी स्कूलों के प्रबंधनों को निर्देशित किया गया कि वह स्कूलों के बच्चों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी नियुक्त करना सुनिश्चित करें।
- सभी स्कूलों के प्रबंधनों को निर्देशित किया गया कि वह स्कूलों में कम से कम दो एंटी ड्रग्स कम्युनिटी का गठन किया जायेगा नशा करने वाले बच्चों को चिन्हित कर उनकी निगरानी करेगे व उनके पेरेन्ट्स को बुलवाकर उनकी काउंसलिंग करवायेगें।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा बताया गया कि छात्रों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए हर शुक्रवार को नशे से हो रहे दुष्परिणामों के बारे में स्कूलों में एक्टिविटीज करवायेगे। साथ ही नशे के खिलाफ बच्चों को जागरूक करने हेतु स्कूलों में कार्यक्रम दिखाये एवं करवाये जाये। उक्त जागरूकता के सम्बन्ध में स्कूल स्तर पर एक रजिस्टर व्यवस्थित भी रखेंगे।
- नशा करने वाले एवं बेचने वालों की सूचना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के द्वारा थानों में गठित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स से समन्वंय स्थापित करते हुये गोपनीय सूचना की जानकारी देगे व समय-समय पर स्कूल में जाकर छात्र-छात्रओं को नशे के प्रति जागरूक किये जायेगें।
- जनपद में नशा मुक्ति संस्थानों को स्कूल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर आमंत्रित कर जागरूकता अभियान चलाया जायें।
- किसी भी स्कूल की छात्र-छात्राओं की गतिविधियों असामान्य है तो उसके परिजानों बुलाकर उनके सम्मुख काउंसिलिंग कर समाधान निकालेें जाए ।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने थानों में गठित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में ऐसे स्थानों/व्यक्तियों को चिन्हित करेगी जो नशा करतें है, नशा करने के लिये अपनी जगह देते है, उनके विरूद्व तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगें।
- थानो में गठित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा वर्ष 2016, 2017-2018 में पूर्व में नशे करने एवं बेचने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर उनकी निगरानी कर उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
- थाना स्तर पर भी गठित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान चलायेगे एवं नशा को जड़ से खत्म करने के सम्बन्ध में कार्यक्रम आयोजित करवायेगे ।