भारी बारिश से लगातार बाधित हो रहा मसूरी-देहरादून मार्ग, यात्री परेशान..
मसूरी: उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने अब लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। लगातार हो रही भारी बारिश से अब जगह-जगह “सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। जिससे लोगों को आवाजाही करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वही भारी बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग” पर कुछ स्थानों पर लगातार मलबा आ रहा है,जिससे सड़क मार्ग कई घंटो तक बाधित हो रहा है और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और इसके साथ ही भारी बारिश से मसूरी- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कांडीखाल के पास मलबा आने से लगातार बाधित हो रहा है। जिससे वहां से रोज सफर करने वाले लोगों को “काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की मौजूदगी में कल होगा अटल की अस्थियों का विसर्जन…
मसूरी में बीते देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है।”बारिश के चलते मसूरी में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिसका सीधा असर पर्यटन पर पड़ रहा है। “मसूरी-देहरादून मार्ग पर कुछ स्थानों पर लगातार मलवा आने से आवाजाही प्रभावित होने से स्थानीय लोगों और सैलानियों को काफी परेशानी हो रही हैं।”. “साथ ही मसूरी- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कांडीखाल के मलबा आने से लगातार बाधित हो रहा है।