देहरादून: उत्तराखंड में मौसम पिछले कई दिनों से दिन-प्रतिदिन करवट बदल रहा है। मौसम के करवट बदलने से जहां पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है तो वही इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने कों मिल रहा है। मैदानी इलाकों में सुबह- शाम कड़ाके की ठँड का एहसास हो रहा है। वही इसी के साथ मौसम विभाग ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और बृहस्पतिवार को ज्यादातर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वही इसी के साथ मैदानी क्षेत्रोें में कड़ाके की ठंड का एहसास होगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत, तीन घायल
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहने का अनुमान है। शाम तक कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फ भी गिर सकती है। वहीं, बुधवार सुबह से मौसम का मिजाज ज्यादा बिगड़ सकता है। बुधवार और बृहस्पतिवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के मौसम पर ज्यादा रहेगा। इस दौरान निचले इलाकों में तेज बारिश और ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है।