मौैसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, इन जिलों में होगी तेज आंधी, ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम दिन-प्रतिदिन करवट बदल रहा है। मौसम के करवट बदलने से जहां मैदानी क्षेत्रों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं इसी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अब यह बारिश मुसीबतों को दावत दे रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से पहाड़ी तथा मैदानी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: देश की अर्थव्यस्वथा को सुधारने के लिए पीएम मोदी ने बनाई 8 कैबिनेट कमेटियां , यहां देखिए पूरी लिस्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज समूचे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ तेज बौछार और कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में आंधी की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक आज मैदानी इलाकों में हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास रह सकती है।