LIC ने पॉलिसी धारकों को दिया ये स्पेशल मौका, इग्नोर किया तो पछताएंगे
देहरादून : एलआइसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा दी है। अगर आप भी पॉलिसी धारक हैं और इस तरह की परेशानी झेल रहे हैं तो देर न करें, जल्दी से इस सुविधा का लाभ उठाएं। और अगर किसी कारणवश बंद पड़ी अपनी बीमा पॉलिसी को ग्राहक दोबारा शुरू करा सकते हैं।
ज़रूर पढ़ें : वाराणसी : सीएम योगी ने काशी को दी लक्जरी क्रूज की सौगात, बड़े होटल की सुविधाओं से है लैस
स्थापना दिवस के मौके पर एलआइसी ने अपने ग्राहकों को यह खास तोहफा दिया है। 31 अक्तूबर तक पॉलिसी दोबारा चलाने पर ग्राहकों को अधिकतम 30 फीसदी तक छूट का लाभ भी मिलेगा। देहरादून के नेहरू कॉलोनी स्थित एलआइसी मंडल कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पीके सक्सेना ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 62वें स्थापना दिवस पर निगम ने अपने सभी ग्राहकों को यह सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि, इसके लिए जितना हो सके जागरुकता फैलाएं।
अगर आप अपनी पॉलिसी का पूरा स्टेट्स जानना चाहते हैं तो आप मैसेज से चैक कर सकते हैं। मैसेज से जानने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56677 पर मैसेज कर दें। इसके बाद आपके नंबर पर इसकी सारी जानकारी आ जाएगी।
वहीं, साइट से जानने के लिए आप पहले एलआइसी की साइट पर जाएं। वहां खुद को रजिस्टर्ड करें। फॉर्म में अपना नाम, पॉलिसी नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि लिखकर सब्मिट कर दें। इसके बाद आप यह स्टेट्स जान सकेंगे।