INDIAN ARMY : इन पदों पर निकली हैं वैकेंसी,जल्द करें आवेदन
देहरादून: इंडियन आर्मी ने जूनियर कमीशन अधिकारी Junior Commissioned Officer (JCO) के लिए भर्तियां जारी की हैं। जिसमें कुल 96 पदों वेकेंसी निकली है। कमीशन अधिकारी पद पर आवेदन करने की तारीख 5 अक्टूबर से 3 नवंबर निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 34 वर्ष होनी अनिवार्य है। आयु की गणना 1 अक्टूबर, 2019 के आधार पर की जाएगी।
ज़रूर पढ़ें : इस जगह पर है “वॉकिंग मैरिज” का ट्रेंड…जानिए क्या होती है वॉकिंग मैरिज….
पद का विवरण: जूनियर कमीशन अधिकारी
कुल पद: 96
- पंडित – 78 रिक्तियों
- गोरखा रेजिमेंट्स के लिए पंडित (गोरखा) – 03 रिक्तियों
- ग्रंथी– 06 रिक्तियों
- मौलवी (सुन्नी) – 05 रिक्तियों
- लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया) – 01 रिक्ति
- पादरी – 02 रिक्तियों
- बोध मोंक (महायान) – 01 रिक्तियां
- शैक्षणिक योग्यता – पदानुसार निर्धारित।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन : संस्थान की वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। साथ ही प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।इन पदों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप संस्थान की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन कर के हासिल कर सकते हैं।