बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, दो आंतकी घिरे, इंटरनेट सेवा बंद
बारामुला: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घर दिया है। वहीं इसी के साथ पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें: बारिश के बीच शुरू हुआ सावन का त्यौहार, पहले ही दिन शिवालयों में उमड़ी भीड़
खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में गुंड ब्राथ इलाके में आतंकी मौजूद हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके को घेर लिया है। सोपोर एसएसपी जावेद इकबाल ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इस बीच अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर सोपोर शहर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।