नई टिहरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगी रोक, प्रशासन ने हटाए चिन्हित 164 अतिक्रमण..

नई टिहरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगी रोक, प्रशासन ने हटाए चिन्हित 164 अतिक्रमण..

नई टिहरी में नगर पालिका क्षेत्र में चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। जिसके चलते प्रशासन ने विवादों और विरोध के बीच 164 स्थानों से चिन्हित अतिक्रमण हटाया है। प्रशासन के इस फैसले के चलते कुछ लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने का शपथ पत्र दिया है और साथ ही यह भी कहा है कि उन पर जेसीबी नहीं चलाई जाएगी। नगर पालिका में प्रशासन के अनुसार 5 अक्टूबर के बाद अतिक्रमण हटाओं को अभियान शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़े: नैनीताल में जीप गिरी 300 मीटर गहरी खाई में,एक की मौके पर मौत…

हाईकोर्ट के निर्देश पर नई टिहरी में बीते 25 सितंबर से जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया था। शनिवार को एसडीएम सदर चतर सिंह चौहान और नगर पालिका के ईओ राजेंद्र सजवाण के नेतृत्व में सेक्टर 13ए, कवर्ड और ओपन मार्केट, मोलधार, मॉडल हाउस और मुख्य बाजार से करीब 24 स्थानों से अतिक्रमण हटाया।