यहां दूल्हे को नशे में टल्ली देख दुल्हन ने लौटाई बारात, फिर रिश्तेदार ने थामा दामन
गाजियाबाद: हर मां-बाप का यही सपना होता है कि शादी के दिन उनकी बेटी हंसी खुशी विदा हो, वो अपने पति के साथ खुश रहे, लेकिन अगर वही पति शादी के दिन मंडप पर शराब के नशे में धूत होकर आए तो लड़की के मां-बाप पर क्या बीतेगी। पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का है। जहां एक दूल्हा शादी के दिन मंडप पर शराब पीकर आया, जिसके बाद लड़की ने उससे शादी करने से इंनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में बुधवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके से बारात आई थी।
यह भी पढ़ें: इस शख्स ने चुरा लिया Sapna Choudhary का दिल, रोमांटिक डांस का वीडियो हुआ वायरल
पूरे घर में खुशी का माहौल है। चारों तरफ शादी की तेैयारियां चल रही थी, लेकिन जैसे ही जयमाला के लिए दूल्ला स्टेज पर चढ़ा दूल्हा नशे में धुत था। वह स्टेज पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। दूल्हे को इस हालात में देख युवती ने शादी करने से इंनकार कर दिया। उसके इस फैसले से घरवाले भी सहमत हो गए और बारात को लौटा दिया गया। ये देखकर युवती के घरवाले काफी दुखी हो गए थे। तभी समारोह में आए लड़की के रिश्तेदार एक युवक ने लड़की का हाथ थामकर माहौल को फिर से खुशनुमा बना दिया। परिवार वालों की सहमति से दोनों की शादी संपन्न कराकर दुल्हन को विदा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: पति के साथ हुआ विवाद तो पत्नी ने नशे में धूत होकर बीच सड़क पर मचाया उत्पात