हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंचे बद्रीनाथ धाम, लिया बद्रीविशाल का आशीर्वाद
जोशीमठ : शुक्रवार सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बद्रीनाथ धाम पहुंचे और भगवान बदरी का आशीर्वाद लिया। बद्रीनाथ धाम पहुंचकर सुबह करीब 9:15 बजे पर उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर में प्रवेश किया। यहां उन्होंने करीब 15 मिनट तक पूजा की।इस दौरान उनके साथ शासन-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। सीएम खट्टर पहले भी बदरीनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं। लेकिन बीते दिन मौसम का मिजाज अचानक बदलने से वे बदरीनाथ धाम नहीं पहुंच पाए थे।
ज़रूर पढ़ें : स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद के निधन पर PM मोदी ने किया दु:ख व्यक्त….
11 अक्टूबर को श्री बदरीनाथ जी के दर्शन करने थे…
गौर हो कि सीएम खट्टर को गुरूवार 11 अक्टूबर को श्री बदरीनाथ जी के दर्शन करने थे, लेकिन गुरूवार को खराब मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकाप्टर बदरीनाथ धाम के लिए उड़ान नहीं भर सका। जिस कारण मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरूवार को आईटीबीपी औली में रात्री विश्राम किया। बदरीनाथ की यात्रा पर पहुंचे सीएम खट्टर के हेलीकाप्टर ने जोशीमठ से सुबह 8:45 बजे उड़ान भरी।