हरिद्वार: उफनाती नदी में बहा टैंकर,तीन लोगों ने कूद कर जान बचाई,चालक लापता….

हरिद्वार: उफनाती नदी में बहा टैंकर,तीन लोगों ने कूद कर जान बचाई,चालक लापता

हरिद्वार: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश अपना कहर इस कदर बरपा रही है,जिससे नदी नाले उफान पर आ गए है। वही हरिद्वार में भी लगातार हो रही भारी बारिश से कोटावाली नदी का पानी उफान पर आ गया है,जिससे हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे में कोटावाली नदी के तेज बहाव में एक टैंकर बह गया। जबकि टैंकर में सवार तीन लोगों “ने कूद कर जान बचा ली। लेकिन चालक टैंकर के साथ ही बह गया।”

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के PM इमरान खान ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ…

कोटावाली नदी में पानी बढ़ने से बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। सरकारी बसों को नहर पटरी से इधर उधर निकाला जा रहा है। बीते साल कोटावाली नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद नदी में लाखों रूपए खर्च कर रपटा बनाया गया था। प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हाईवे में यातायात प्रभावित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।