दो आईडी रखने के आरोप पर गौतम गंभीर का पलटवार, आप पार्टी को कह दी ये बड़ी बात
दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी गौतम गंभीर ने दो वोटर आईडी रखने के आरोपों का जवाब दिया है। इस दौरान गौतम गंभीर ने अपने प्रतिद्वंदी आतिशि पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आपके पास विजन नहीं होते हैं और पिछले 4.5 साल में आपने कुछ नहीं किया हो तो आप ऐसे आरोप लगाते हैं। इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा।
यह भी पढ़ें: भोपाल लोकसभा सीट से प्रज्ञा ठाकुर ने नामांकन लिया वापस , BJP को मिली बड़ी राहत
वही उन्होंने आगे कहा कि जब आपके पास विजन होगा तो आप ऐसी नकारात्मक राजनीति नहीं करेंगे। बता दें कि आतिशि ने गौतम गंभीर पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे लेकर तीस हजारी कोर्ट में शिकायत भी दर्ज कराई है. मामले की सुनवाई 1 मई को होगी।