केदारनाथ: अगले साल बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालु मंदाकिनी नदी किनारे बनने वाले नए रास्ते से मंदिर में प्रवेश करेंगे। बता दें कि नदी के किनारे बनाई जा रही सुरक्षा दीदार के ऊपर से पांच मीटर चौड़े एवं 400 मीटर लंबे मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग का नाम ‘आस्था पथ’ रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल केदारनाथ धाम को सुरक्षित बनाने के साथ ही मजबूत और भव्य भी बनाया जा रहा है, साथ ही यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं। इसी के तहत मंदाकिनी नदी पर सिंचाई विभाग द्वारा 50 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही 380 मीटर की सुरक्षा दीवार के ऊपर नया पैदल मार्ग तैयार किया जा रहा है। करीब 20 मीटर रास्ता तैयार हो चुका है।
इस मार्ग का उपयोग श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश के लिए किया जाएगा और बाबा के दर्शन के बाद ही भक्त मंदिर मार्ग से लौटेंगे। इस व्यवस्था से धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई समस्या नहीं होगी। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता धीरज डिमरी ने बताया कि आरसीसी युक्त इस 400 मीटर लंबे मार्ग के ऊपरी सतह पर कटवा पत्थर बिछाए जाएंगे, ताकि इसकी भव्यता और निखरे। रास्ते के निचली तरफ रेलिंग लगाई जाएगी। ऊपरी तरफ हर 13 मीटर पर सोलर लाइट लगेंगी।
‘आस्था पथ’ का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। करीब 10 दिनों में कार्य पूरा होने की उम्मीद है। मार्ग पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अगले वर्ष से यात्री इसी रास्ते से मंदिर पहुंचेंगे।’
– मंगेश घिल्डियाल (जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग)