वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया योगी सरकार का बजट, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को बजट पेश किया। यह योगी आदित्यनाथ सरकार का अंतिम यानी पांचवां बजट है। केन्द्र की तर्ज पर राज्य सरकार ने भी पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने महिलाओं, किसानों और छात्रों के लिए कई एलान किए हैं। आइए जानते हैं कि योगी सरकार के आखिरी बजट की खास बातें क्या हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम त्रिवेंद्र ने दिल्ली में हिमाद्रि एम्पोरियम का किया उद्घाटन
वित्त मंत्री ने पेश किया 5.5 लाख करोड़ का बजट
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5.5 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2021-22 का बजट युवाओं और रोजगार को समर्पित है। सरकार ने कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का भुगतान किया है। सरकार प्रदेश की हर महिला को सुरक्षा दे रही है। अपराधियों पर सरकार कठोर कार्रवाई कर रही है।
किसानों के लिए सस्ते लोन समेत कई ऐलान
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है। किसानों को रियायती दाम पर लोन देने का भी एलान किया गया है। सड़क हादसे में मरने वाले किसानों को पांच लाख की आर्थिक मदद दी गई। वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्योदय योजना शुरू की गई। हर घर में जल, बिजली और बैंकिंग की सुविधा मिलेगी।
खन्ना ने बजट भाषण में कहा कि एक हजार करोड़ से ज्यादा का गन्ना किसानों का भुगतान किया। प्रदेश में अधिक उत्पादन वाली फसलों की पहचान की जाएगी। ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना होगी। इसके लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ रुपये दिया जाएगा।
यह भी देखें : Encounter : इस महिला IPS ऑफिसर ने 15 महीने में 16 आतंकवादियों को मार गिराया
सामूहिक विवाह योजना का विस्तार
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने घोषणा की है कि सामूहिक विवाह योजना का विस्तार किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना लाई जाएगी। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषण दिया जाएगा।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए बजट
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए बजट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 1492 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है। इसके अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र की विशेष योजनाओं के लिए 210 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। वित्त मंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 1107 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। गोरखपुर एक्सप्रेस वे के लिए 750 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए आवंटन
गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के भूमि ग्रहण के लिए 7200 करोड़ और निर्माण कार्य के लिए 489 करोड़ रुपये के बजट व्यवस्था की गई है।
अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ का बजट
अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ का बजट है। जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़, चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट से 2021 में हवाई सेवाओ का संचालन शुरू हो जाएगा।
कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एलान किया कि कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं।
मेरठ को मिला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का तोहफा
यूपी सरकार ने मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाने का एलान किया है। इसके साथ ही प्रदेशभर के ग्रामीण इलाकों में ओपन जिम बनाए जाएंगे।
40 छात्रावास बनाए जाएंगे
प्रदेश के 19 जनपदों में कुल 40 छात्रावास बनाए जाएंगे। किताबें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य है। इसके तहत हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य है। 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। मेडिकल शिक्षा के लिए एक हजार करोड। प्रस्तावित किए गए हैं।