![देहरादून: छेड़छाड़ की शिकार हुई छात्रा ने खुद ही मौत को दी दावत, भाई के नाम सुसाइड नोट में लिखी ये बात…](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/12/suicide1-12-1491992812.jpg)
देहरादून: छेड़छाड़ की शिकार हुई छात्रा ने खुद ही मौत को दी दावत, भाई के नाम सुसाइड नोट में लिखी ये बात…
देहरादून: हत्या,दुष्कर्म,आत्महत्या,औऱ छेड़छाड़ की घटनाओं से लगातार हमारी देवभूमि शर्मसार हो रही है। अभी पौड़ी में जिंदा जली छात्रा का मामला थमा ही नही था कि इस देवभूमि में एक औऱ शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कभी किसी लड़की से साथ दुष्कर्म की घटना को अजांम देकर कुछ दरींदे उसे मौत के घाट उतार देते हैं, तो कभी कोई लड़की अपने साथ हुए इस घटना से मजबूर होकर आत्महत्या का शिकार बन जाती है।
यह भी पढ़ें: सावधान! अगले 36 घंटे शीतलहर की चपेट में रहेगा समूचा उत्तराखंड, बढे़गी हाड़ कांपने वाली ठंड
ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून में देखने को मिला। जब बीए की छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पीड़िता ने मंगलवार को छेड़छाड़ की घटना के बाद हुई आत्मग्लानि का सुसाइड नोट में जिक्र किया। पीड़िता ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। आरोपी युवक की तलाश में देर रात तक पुलिस की दबिश चलती रही।
यह भी पढ़ें:जरूरी खबर: आज ही निपटा लें अपने बैंक से जुड़े काम, कल से 6 दिन बाद ही खुलेंगें ताले..
उत्तरकाशी क्षेत्र की पीड़िता अपने दो भाइयों के साथ शहर में किराये के मकान में रहकर एमकेपी कॉलेज से बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार सुबह रोजमर्रा की तरह बड़ा भाई अपनी नौकरी पर और छोटा भाई स्कूल चला गया। दोपहर ढाई बजे के करीब छोटा भाई घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने आसपास के लोगों को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर युवती का शव पंखे से लटका हुआ मिला। कमरे में ही तीन पेज का सुसाइड नोट मिला तो खुदकुशी की वजह साफ हो गई।
यह भी पढ़ें: NIT शिफ्टिंग से नाराज कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन..
भाई के नाम लिखे सुसाइड नोट में पीड़िता ने लिखा है कि परिचित आरोपी ने मंगलवार को घर में आकर उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी खिड़की से कूदकर फरार हो गया। लिखा कि उसने किसी तरह की गलती नहीं की है। वह चाहती तो आरोपी को जेल भिजवा सकती थी, लेकिन उसे लग रहा था कि उसके गलत परिणाम हो सकते हैं। दूसरा पापा को इससे बहुत दुख होता और वह किसी को मुंह नहीं दिखा पाती। सुसाइड नोट में भाई से गलत लोगों से दोस्ती न करने और किसी लड़की से छेड़छाड़ न करने की हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ें: जिंदगी और मौत से लड़ रही है पौड़ी में जिंदा जली छात्रा, हालत गंभीर होने पर अब दिल्ली किया रेफर
साथ में यह भी लिखा है कि उसे भाई पर पूरा विश्वास है। युवती ने भाई से उसके सपनों को पूरा करने की भी इच्छा जाहिर की है। धारा चौकी प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।