![देहरादून : शोएब का पिता भी था आतंकी संगठन का हिस्सा, इस दशक में हुआ था ढेर](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/10/201810081251121523_Terrorist-Connection-of-Kashmiri-Student-studying-in-doon_SECVPF-1.jpg)
देहरादून : शोएब का पिता भी था आतंकी संगठन का हिस्सा, इस दशक में हुआ था ढेर
देहरादून : राजधानी में पढ़ रहे कश्मीरी छात्र शोएब के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहीद्दीन में शामिल होने की बात सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि शोएब के पिता भी 90 के दशक में सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन के तहत मार गिराया था।
ज़रूर पढ़ें : देहरादून में बीएससी कर रहा कश्मीरी छात्र आतंकी संगठन में शामिल, AK-47 से लैस फोटो हुई VIRAL
छात्र संस्थान से कई महीने पहले गायब…
फिलहाल अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि छात्र देहरादून से गायब होकर वास्तव में आतंकी संगठन में शामिल हुआ है या नहीं। मामले में राज्य की इंटेलीजेंस और मिलिट्री इंटेलीजेंस साथ मिलकर तमाम जानकारियां जुटा रही है। छात्र संस्थान से कई महीने पहले गायब हो गया था।
शोएब की मां ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे का…
अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि शोएब के आतंकी संगठन में शामिल होने की सूचना उसकी मां ने कश्मीर पुलिस को दी थी। शोएब की मां ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे का हथियारों के साथ फोटो देखा तो उससे वापस लौटने की अपील भी की थी। कश्मीर पुलिस ने शोएब की गुमशुदगी दर्ज की और सुरक्षा बलों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सेना के कुछ अधिकारियों ने शोएब के घर और दून स्थित संस्थान में उसके बारे में जानकारी जुटाई थी।
ज़रूर पढ़ें : NOBEL PRIZE 2018 : इनको मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार….
पिता की मौत के छह माह बाद पैदा हुआ…
शोएब अपने पिता की मौत के छह माह बाद पैदा हुआ था। बताया जा रहा है कि शोएब बीती 19 सितंबर को भी देहरादून आया था, मगर अगले ही दिन वह अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर वापस चला गया था।