देहरादून: नसीरुद्दीन शाह के विवादित बयान पर हिन्दू युवा वाहिनी में उबाल, सड़क पर फूंका पुतला
देहरादून: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरूद्वीन शाह के द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर अब उत्तराखंड में भी उबाल देखने को मिल रहा है। बता दें कि आज हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में फिल्म अभिनेता नसीरूद्वीन शाह की शव यात्रा के रूप में जुलूस निकालकर लैंसडाउन चौक पर पुतला फूंका गया। वही इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री संदीप खत्री ने कहा कि फिल्म अभिनेता नसीरूद्वीन शाह को भारत की जनता द्वारा सम्मान व प्यार देते हुए पदमभूषण से नवाजा गया। उसके बाद भी उनकी गंदी मानसिकता ने अपना रंग दिखा दिया।
यह भी पढ़ें: बेरोजगार बैठे युवाओं को मिल रहा सेना में भर्ती होने का बेहतरीन मौका, पढ़िए पूरी खबर
आज उन्हे भी आमिर खान की तरह हिन्दुस्तान में रहने में डर लगने लगा। कहा कि जब मुम्बई पर हमला हुआ था, तब उनका डर कहाँ था। उन्होंने कहा कि फिल्मों के जरिए राष्ट्रवाद की भावना फैलाने वाले अभिनेता अंदर से इतने खोखले होगें हमने सोचा भी नहीं था। इस तरह का बयान निदंनीय है। इस मौके पर संदीप खत्री, त्रिभुवन नेगी, शशि कपूर, राजीव कन्नौजिया, विक्की चैधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भूस्खलन की चपेट में आए मजदूर, 7 की मौत, कई के दबने की आशंका
बता दे कि शाह ने कहा कि उन्हें हिंदुस्तान में डर लगता है। नसीरुद्दीन ने बुलंदशहर हिंसा पर कहा कि आज देश में गाय की जिंदगी एक पुलिस अफसर की जान से ज्यादा हो गई है। जिस देश ने नसीरुद्दीन शाह को इतना प्यार दिया…इतनी शोहरत दी…वहां की एक घटना को लेकर हिंदुस्तान के माहौल को लेकर उन्होंने इतनी हल्की टिप्पणी कर दी!