सीएम रमन ने ट्टीट करके दी समस्त प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामनांए…

सीएम रमन ने ट्टीट करके दी समस्त प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामनांए...

रायपुर:  दशहरे के पावन अवसर पर सीएम रमन के समस्त देशवासियों को दशहरे की शुभकामनांए एंव बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होनें ट्टीट करते हुए कहा कि ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र ने अपने जीवन से समस्त जगत में करुणा, धैर्य व एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज धर्म के महापर्व #VijayaDashmi पर सभी देशवासियों को बहुत शुभकामनाएं। कौशल्यानंदन प्रभु राम आप सभी को खुशहाली व समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें’।

दशहरा पूरे भारत में उत्साह और धार्मिक निष्ठा के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान राम ने राक्षस रावण का वध किया था। इस दिन असत्य पर सत्य की जीत हुई थी, बुराई का नाश हुआ था। नवरात्र में देवी की नौ दिनों की पूजा के बाद दशमी को दशहरा मनाया जाता है।