सीएम भूपेश बघेल रामदेव बिरसो जतरा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए शामिल
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घाघरा में आयोजित रामदेव बिरसो जतरा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय रामदेव भगत के सामाजिक कार्यों का स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय रामदेव भगत ने हमेशा आदिवासियों और समाज के कमजोर तबके के लोगों की बेहतरी के लिए काम किया। उनके कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: भूपेश सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक में आज इन अहम फैसलों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आने वाले समय में जशपुर क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि स्वर्गीय रामदेव भगत की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में आने का उन्हें सौभाग्य मिला है। क्षेत्र के विधायक विनय भगत ने मुख्यमंत्री का क्षेत्र की जनता की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया।