![छत्तीसगढ़ की नवनिर्वाचित सरकार ने डीएम अवस्थी को नियुक्त किया नया डीजीपी..](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/12/ु्िुिु.jpg)
छत्तीसगढ़ की नवनिर्वाचित सरकार ने डीएम अवस्थी को नियुक्त किया नया डीजीपी..
रायपुर: छत्तीसगढ़ के डीजीपी एएन उपाध्याय को बुधवार देर रात हटा दिया गया।
उनकी जगह पर 1986 बैच के आईपीएस डीएम अवस्थी को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। उनके पास विशेष डीजी नक्सल ऑपरेशन, एसआईबी और डीजी एसीबी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को जन्मदिन के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों ने दी बधाई
उपाध्याय को अब पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक का दायित्व दिया गया है। गृह विभाग की उप सचिव लीना कमलेश मंडावी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि उपाध्याय से प्रभार लेने के बाद अवस्थी पुलिस हाउसिंग कॉपोर्रेशन के प्रबंध संचालक के पद से कार्यमुक्त होंगे। शेष अन्य प्रभार उनके पास यथावत रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन के अवसर पर हरिद्वार पहुंचे सीएम, साधु-संतों का लिया आशीर्वाद…
आईपीएस दुर्गेश माधव अवस्थी तीन साल पहले विशेष डीजी नक्सल ऑपरेशन नियुक्त किए गए थे। इस दौरान उन्होंने कई सफल मुठभेड़ों और अभियानों को अंजाम दिया। 2004 में वह रायपुर के एसपी बने और अपनी तेजतर्रार पुलिसिंग के चलते चर्चा में आए। इस वजह से उन्हें इंटेलिजेंस जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलीं।