छत्तीसगढ़: बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, सेना के 4 जवान समेत 6 घायल…
छत्तीसगढ़: प्रदेश के बीजापुर जिले में बुधवार को नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। बता दें कि नक्सलियों के द्वारा किए गए इस विस्फोट में बीएसएफ के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ के चार जवानों के अलावा एक डीआरजी का जवान और एक आम नागरिक भी बुरी तरह से घायल हो गए है। वही हमले की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ में एंटी-नक्सल ऑपरेशन्स के डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों ने आईईडी से यह हमला बीजापुर से सात किलोमीटर दूर किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में घायल सभी को बीजापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी भी हुई। हालांकि, अब स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है।