चमोली गहरी खाई में गिरी महिलाएं, दो दिन बाद चला पता,एक की मौत, एक घायल…
चमोली: आजकल बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों मेंं जगह-जगह फिसलन हो रही है,जिससे कभी भी किसी के साथ कोई भी दुर्घटना घट सकती है। आपकोे बता दे कि उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित भारत के अंतिम गांव माणा की दो महिलाएं पिछले दो दिन से लापता थे।
गांव की ये दो महिलाएं जंगल में घास काटने गई थी। जिसके बाद वो घर वापस लौट कर नही आई। महिलाएं जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन वे उन तक नहीं पहुंच पाये। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली बदरीनाथ में भी महिलाओं के घर ना पहुंचने की सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार जोशी ने एसआई शशि भूषण जोशी और एसआई सुमित कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ व पुलिस बल के साथ टीमों को जंगल में खोजबीन अभियान में लगा दिया। इस तलाशी अभियान में बृहस्पतिवार की रात को रेस्क्यू टीम ने आनंदी देवी को जंगल से सकुशल बरामद कर लिया।
यह भी पढे़:मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,अगले 48 घंटे उत्तराखंड पर है भारी…
वहीं से थोड़ी दूरी पर शिवी देवी मृत हालत में मिली। वही जिवीत बची आनंदी देवी ने बताया की दोनों का पैर फिसल गया था और वे खाई में गिर गई थी। शिवी देवी के शव को भी बदरीनाथ कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया है। वहीं, घायल महिला आनन्दी देवी को भी उपचार के लिए बदरीनाथ लाया गया।