सावधान! अगले 24 घंटे इन सात जिलोें के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटे राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश की बौछारे होने की संभावना है। अगले 24 घंटों में देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले दौरे पर, शाला प्रवेश उत्सव में होंगे शामिल
राज्य आपातकालीन आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मैदानी क्षेत्र में जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यह बारिश अब मुसीबत भी बनती जा रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगह सड़क मार्ग भी बाधित हो गई है, जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।