![हरी झंडी दिखाकर पैनिक बटन वाली इलेक्ट्रिक बस को सीएम रावत ने मसूरी के लिए किया रवाना..](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/10/electric_bus_1538566281.jpg)
हरी झंडी दिखाकर पैनिक बटन वाली इलेक्ट्रिक बस को सीएम रावत ने मसूरी के लिए किया रवाना..
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज प्रदेश की पहली पैनिक बटन वाली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखा कर मसूरी के लिए रवाना करेंगे। आपको बता दे कि अाज राज्य की पहली पैनिक बटन वाली इलेक्ट्रिक बस का सवारी के साथ ट्रायल होगा। सोमवार को इलेक्ट्रिक बस को मसूरी तक चलाकर ट्रायल लिया, जो सफल रहा।
रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि दून से मसूरी के बीच किया गया यह ट्रायल सोमवार को सफल रहा। वही आज मंगलवार को बस का ट्रायल सवारियों के साथ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद अन्य रूटों पर भी चलाने की योजना है।
यह भी पढ़ें: देहरादून में बीएससी कर रहा कश्मीरी छात्र आतंकी संगठन में शामिल, AK-47 से लैस फोटो हुई VIRAL
ट्रायल सफल होने पर रोडवेज, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर 50 बसों का संचालन करेगा। ओलक्ट्रा कंपनी की यह बस एक बार चार्ज होने के बाद 200 से 250 किलोमीटर तक चल सकती है।
इसकी अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। बस में पैनिक बटन, इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, नियरेस्ट स्टॉप रिक्वेस्ट समेत कई खूबियां हैं। डीजल से चलने वाली बसों के मुकाबले इलेक्ट्रिक बस काफी किफायती साबित होगी।