लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार का डंका बजाने उत्तराखंड पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री, विपक्ष पर कसा तंज
देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए समूचे राष्ट्र में कमर कस ली है। इसी के चलते भाजपा हर स्तर में खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है। वही लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार का डंका अब उत्तराखंड में भी बजने लगा है। यही वजह है कि राज्य में भी पार्टी के सभी केंद्रीय कार्यकर्ता आकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं। उत्तराखंड में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय देहरादून पहुंची। दून पहुंचकर उन्होनें प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
यह भी पढ़ें: 21 जनवरी को होगा साल का पहला चंद्रग्रहण, इस बार मौसम में आ सकता है ये बड़ा बदलाव
कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में तमाम विकास कार्य किए हैं। इन विकास कार्यों के दौरान बीजेपी ने किसी तरह की राजनीति नहीं की। केंद्र सरकार ने जनहित के 129 से अधिक योजनाओं पर पूरा फोकस रखा। वही इस दौरान उन्होने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सबका साथ और सबका विकास के वादे के तहत पूरे देश के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किया है। वही उन्होनें सवर्णों आरक्षण पर भी बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने सवर्णों को 10% का आरक्षण दिया और इस मुद्दे पर सरकार ने किसी भी तरह से तुष्टीकरण की राजनीति नहीं की।
यह भी पढ़ें: काठगोदाम से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब सातों दिन चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस
इस दौरान उन्होने राफेल सहित कई अन्य मामलों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी अब थोड़ा थोड़ा मैच्योर भी होने लगे हैं। सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर बीजेपी महामंत्री ने कहा कि हम ताकतवर हैं और हमारी ताकत को देखते हुए कई दल अब एकजुट हो रहे हैं। जबकि उनके बीच आपसी तालमेल और कहीं से भी एकता नहीं है। यानी कि अलग अलग विचारधारा के लोग भी हमारे खिलाफ एकजुट हो रहे हैं, क्योंकि वह सभाी जानते है कि 2019 लोकसभा मे मोदी लहर का सामना करना आसान बात नहीं है।