प्रदेश में बीजेपी की लहर, मोदी का पीएम बनना तय: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर सर्गिमियां तेज हो गई हैं। इसी के साथ अब सभी राजनैतिक पार्टियां चुनावी अखाड़े में कूद गई हैं। चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए सूबे के मुखिया भी अब पूरी तरह से डट गए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के गरुड़-बागेश्वर में बीजेपी उम्मीदवार अजय टम्टा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: प्रीतम सिंह ने उत्तरकाशी में किया रोड शो, जनता से की वोट की अपील
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थित लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसभा के दौरान उमड़ा जनसैलाब यह बताता है की प्रदेश में भाजपा की लहर है एवं मोदी जी का एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनना तय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बागेश्वर के युवा, माताएं, बहनें, वरिष्ठजन भाजपा की विकासवादी नीति के साथ चल रहे हैं। सभी का आभार प्रकट करता हूं।