![सीएम बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगें भूपेश बघेल](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/12/chhattisgarh1-1539264072.jpg)
सीएम बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगें भूपेश बघेल
रायपुरः छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने पद की शपथ लेने के बाद पहली बार दिल्ली के दौरे पर है। अपने दिल्ली दौैरे के दौरान वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अन्य आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह उनके साथ बैठक भी करेंगे। वही इस बैठक में आज भूपेश कैबिनेट के मंत्रियों के नाम फाइनल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: देश के टॉप टेन पुलिस स्टेशन में शामिल हुआ उत्तराखंड का ये पुलिस स्टेशन, गृह मंत्री ने जारी की लिस्ट
मिली जानकारी के अनुसार आज सीएम बघेल राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात करेंगे। इन दोनों के साथ मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले अन्य नामों पर चर्चा होगी। बता दें कि सीएम के साथ ही टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने मंत्री पद की शपथ ले ली है।