इस वजह से पिता-बेटी ने गटका जहर, जिसने भी देखा उसकी आंखे हुई नम…
कोटद्वार: सच ही कहा गया है पिता-बेटी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे मजबूत रिश्तों में से एक है। वहीं इस बात सच साबित किया एक दर्दनाक हादसे ने जहां एक पिता-बेटी ने जहर खा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।
पिता को तड़पता देख बेटी ने भी…
उत्तराखंड के कोटद्वार से ये घटना सामने आई है जिसने सभी लोगों की आंखे नम कर दी है। आर्थिक तंगी से परेशान होकर चार बेटियों के पिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पिता को तड़पता देख उनकी एक बेटी ने भी जहर खा लिया। आनन-फानन में परिजन और पड़ोसियों ने उन्हें बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
अपने पिता को बहुत प्यार करती थी शिवानी…
बुधवार दोपहर नगर निगम क्षेत्र के सनेह तल्ली वार्ड निवासी भीम सिंह (60) ने जहर खा लिया। उनकी बेटी शिवानी (20) ने पिता की हालत देखी तो उसने भी जहर खा लिया। पड़ोसियों ने बताया कि शिवानी अपने पिता को बहुत प्यार करती थी। वहीं पिता-पुत्री को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। घटना के वक्त भीम सिंह की पत्नी कमला देवी जंगल गई थी।
भीम सिंह लंबे समय से चल रहे थे बेरोजगार…
भीम सिंह की पत्नी कमला देवी ने बताया कि उसके पति भीम सिंह लंबे समय से बेरोजगार चल रहे थे। एक साल पहले पति की किडनी में इंफेक्शन हो गया था। दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी दो लाख की जमा पूंजी भी खर्च हो गई थी।
दो अन्य पुत्रियां 18 साल और 16 साल की…
आर्थिक तंगी के कारण उन्हें चार जवान बेटियों की शादी कराने और घर चलाने की चिंता सताने लगी। उनकी सबसे बड़ी 22 वर्षीय पुत्री दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करती है। उसके बाद शिवानी थी। दो अन्य पुत्रियां 18 साल और 16 साल की हैं। बुधवार सुबह वह चारा पत्ती और जलावनी लकड़ी लेने के लिए जंगल चली गई थी। घर लौटने पर ही उसे इस घटना की जानकारी हुई।
परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब…
मामले के सूचना मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। एसआइ कमलेश शर्मा का कहना है कि शवों का पंचनामा भर दिया गया है। बता दें कि भीम सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर इस विभाग में जल्द होंगी बंपर भर्तियां