जनसभा को संबोधित करने उत्तरकाशी पहुंचे अमित शाह, सीएम रावत ने किया स्वागत

जनसभा को संबोधित करने उत्तरकाशी पहुंचे अमित शाह, सीएम रावत ने किया स्वागत

उत्तरकाशी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तरकाशी दौरे पर हैं। इस दौैरान वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। और जनता से वोट की अपील करेंगे। वही अमित शाह चौपर से मातली हैलीपैड पर पहुंचे। जहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भड़की मेनका गांधी, गुस्से में माइक फेंककर चलती बनी

उत्तरकाशी में चुनावी सभा में उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय और न्यायप्रिय नेता हैं। कहा, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम त्रिवेंद्र रावत भी प्रदेश में कमाल का विकास कार्य कर रहे हैं। बता दें, मंगलवार को रामलीला मैदान में भाजपा का जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, विधायक गोपाल रावत, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर भट्ट सहित आदि नेताओं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा की लेकर मंगलवार को अभ्यास किया।