देहरादून-मसूरी के बाद अब जल्द ही कुमाऊं की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बस…
देहरादून: अब जल्द ही कुमाऊं की सड़को पर भी इलेक्ट्रिक बस दौड़ेगी। आपको बता दे कि पर्यावरण के अनुकूल और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इलेक्ट्रिक बस 15 दिनों के भीतर हल्द्वानी की सड़कों पर भी दौड़ने लगेगी। परिवहन विभाग की तरफ से इसकी ओर प्रयास शुरू कर दिए गए है। जिसके बाद जल्द ही अब कुमाऊं के लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी।
राज्य में प्रदूषण रहित बसों के संचालन की कड़ी में मंगलवार को देहरादून और मसूरी के बीच इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू किया गया है। अब परिवहन निगम गेट वे ऑफ कुमाऊं हल्द्वानी में भी इस बस को चलाने की तैयारी कर रहा है। विभाग की पहली इलेक्ट्रिक बस को ट्रायल बेस पर 15 दिन के भीतर हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर चलाया जाएगा। करीब एक माह तक इसे रूट पर चलाया जाएगा।
यह भी पढें: उत्तराखंड: अब आठवीं पास व्यक्ति ही लड़ पाएंगे ग्राम प्रधान का चुनाव
अगर प्रयोग सफल रहा तो कुमाऊं में करीब 25 इलेक्ट्रिक बसों को विभिन्न रूटों पर दौड़ाया जाएगा। वाहनों से लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए निकट भविष्य में इनकी संख्या सैकड़ों तक हो सकती है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि हल्द्वानी की सड़कों पर भी एक इलेक्ट्रिक बस 15 दिन के भीतर ट्रायल बेस पर चलायी जाएगी। यह हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर चलेगी। सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो इस रूट पर इन बसों को भविष्य में बढ़ाया जाएगा।